पंजाब : दिन दहाड़े चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, नोटों के हार लेकर हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाब : दिन दहाड़े चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, नोटों के हार लेकर हुए फरार, देखें वीडियो

बटाला : पंजाब में क्राइम की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। पंजाब में नशे और चोरी की मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है। चोरों के होंसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही मामला बटाला से सामने आया है। जहां चोरों ने सुबह करीब 6 बजे मनियारी की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने राड से शर्टर तोड़ा और दुकान से 30 हजार के नये नोटों के हार लेकर हुए फरार।

वही दुकान मालक शमी नैयर ने बताया की उसे किसी पड़ोसी दुकान वाले का फ़ोन आया कि उसकी दुकान का शर्टर टूटा हुआ है।जब उन्होंने आकर देखा तो दुकान से नये नोटों के हार गायब थे। दुकान मालक का कहना है की करीब 30 हज़ार रुपए की चोरी हुई है। उधर चश्मदीद ने बताया की चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपने स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर फ़रार हो गए। दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने जांच शुरु कर दी है।