पंजाबः फैक्ट्री से मशीनरी और मोटरें लेकर चोर फरार, देखें CCTV

पंजाबः फैक्ट्री से मशीनरी और मोटरें लेकर चोर फरार, देखें CCTV

पहले भी 4 बार हो चुकी है चोरी 

मोगाः जिले में चोरी की वारदातों का मामला लगातार बढ़ रहा है। वहीं 2 दिन पहले चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही कॉड ऑफ कंडक्ट लग चुका है। ऐसे में पंजाब में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है। लेकिन बेखौफ चोर वारदातों को फिर भी अंजाम देने में लगे हुए है। वहीं संधुआना रोड पर स्थित फैक्ट्री में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां चोर फैक्ट्री से मशीनरी और मोटरें लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सुमीत कटारिया ने बताया कि वह लुधियाना का रहने वाला है और करीब डेढ़ साल पहले उसने मोगा के संधुआना रोड पर पराली से गता बनाने की फैक्ट्री लगाई थी। जिससे वह एक तो पराली की संभाल कर रहा है और दूसरा 30 से 35 लोगों को रोजगार दे रहा है और खुद भी अपना परिवार चला रहा है।

पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि आज वह फैक्ट्री को बंद करने के लिए मजबूर हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में 4 बार पहले चोरी हो चुकी है और आज फिर 5वी बार चोरों ने फैक्ट्री को निशाना बनाया। जहां चोर करीब 70 से 80 हजार की मशीनरी का सामान और मोटरें लेकर फरार हो गए। सुमित के मुताबिक उन्होंने पहले भी कई बार पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित का कहना है कि उसने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आज फिर से उसकी फैक्ट्री में चोरी हो गई है।

पीड़ित का आरोप है कि वह सुबह से कई बार शिकायत के लिए फोन कर चुका है, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। पीड़ित ने कहा कि हम तो अब अपनी फैक्ट्री ही बंद करने की सोच रहे है। उनका कहना हैकि हर रोज हमारा नुकसान हो रहा है। जिसके चलते उसने दुखी होकर मोगा वासियों को एक अपील की कि मेरी मदद की जाए। वहीं जब मीडिया ने दखल अंदाजी दी तो एक पुलिस कर्मचारी घटना स्थल पर जांच करने के लिए आ गया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से फिर से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बार भी पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दी है। वहीं जब पुलिस कर्मचारी से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा की वह सारी कार्रवाई करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।