पंजाब भर में सरकार की नीतियों के खिलाफ आढ़ती एसोसिएशन ने की विशाल रैली, देखें वीडियो 

पंजाब भर में सरकार की नीतियों के खिलाफ आढ़ती एसोसिएशन ने की विशाल रैली, देखें वीडियो 

मोगाः केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आढ़ती एसोसिएशन ने विशाल रैली निकाली। दरअसल, अपनी मांगो को लेकर आज मोगा की दाना मंडी में पंजाब भर के आढ़तियों ने केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आढ़तियों की मांग है कि पिछले गेहू के सीजन में जो केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी ऍफ़सीआई है उसके द्वारा खरीदी गई गेंहू का उनका बनता 2.5 प्रतिशत कमिशन सरकार ने उनको नहीं दिया है।

जबकि सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई ने मोगा के अडानी सैलो प्लांट में तलवंडी भाई, मोगा और बाघापुराना की मंडियों की गेंहू की  खरीद की थी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी उनका बनता कमिशन उनको नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर मोगा के अधीन मंडियों की बात की जाए तो यहां का करीब साढ़े 3 करोड़ रुपया एफसीआई के पास बकाया है, जो आढ़तियों को दिया नहीं जा रहा। वहीं आढ़ती एसोसिएशन के पंजाब प्रधान विजय कालड़ा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो केंद्र सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियाजा 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में आढ़ती और आढ़तियों के साथ मुनीम वर्ग और लेबर वर्ग सब चुनावों का बाईकाट करेगे और केंद्र की सरकार को सबक सिखायेगें।