वारिस पंजाब के मुखी Amritpal Singh पर नए सिरे से लगाया गया NSA एक्ट

वारिस पंजाब के मुखी Amritpal Singh पर नए सिरे से लगाया गया NSA एक्ट

अमृतसरः वारिस पंजाब दे संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह और उसे साथियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके सभी साथियों पर जो कार्रवाई एक साल पहले की थी, उसकी अवधि बढ़ा दी गई है। बता दें कि किसी भी व्यक्ति पर NSA के तहत कार्रवाई सिर्फ एक साल की अवधि के लिए की जा सकती है। जिसके चलते पंजाब सरकार के एडिशनल एजी ने हाईकोर्ट में पेश कर होकर NSA की अवधि बढ़ाई जाने की बात कही थी। अब सभी के खिलाफ नए सिरे से एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि अमृतपाल के सभी साथी फिलहाल अमस की डिब्रूगढ़ जेल में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, वारिस पंजाब दे संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह के साथ साथ पपलप्रीत सिंह, भगवंत सिंह उर्फ ​​प्रधानमंत्री बाजेके, गुरुमीत सिंह, कुलवंत सिंह, सरबजीत सिंह कलसी, गुरिंदर सिंह औजला और बसंत सिंह के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई थी। सभी ने कोर्ट में एनएसए के तहत की गई कार्रवाई को लेकर एक अर्जी दायर की थी। जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए एनएसए को चुनौती थी।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को बैरक में सीसीटीवी कैमरे मिले थे। जिसके बाद से सभी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पहले अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने भूख हड़ताल की। जिसके बाद अमृतसर में उनके परिवार वालों ने भी भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। उनकी मांग थी कि अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में शिफ्ट किया जाए।