पंजाब : बांध बांधने की खु​शियां मातम में बदलीं, देखे वीडियो 

पंजाब : बांध बांधने की खु​शियां मातम में बदलीं, देखे वीडियो 

ब्यास में डूबने से दो बच्चों की मौत

कपूरथला : सुल्तानपुर लोधी मंड एरिया के गांव बाऊपुर में शनिवार को बांध बांधने का काम मुकम्मल होने की खु​शियां उस समय मातम में बदल गई, जब दो बच्चे  ब्यास में डूब गए। जिन्हें तुरंत बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहा ड्यूटी डाक्टर ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया। अस्पताल में बच्चों के अ​भिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया , दोनों बच्चे माता-पिता के साथ बांध बांधने की सेवा करने के लिए आए हुए थे। इस हादसे से सभी की आंख नम थी । मृतक बच्चो की पहचान गुरबीर सिंह गोरा पुत्र सतनाम सिंह और समरप्रीत सिंह पुत्र राम सिंह दोनों निवासी गांव रामपुर गोरे के तौर पर हुई। गुरबीर माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह परिवार से संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे।

थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ एसआई लखविंदर सिंह व थाना कबीरपुर के एसएचओ एसआई वरिंदर सिंह ने बताया कि थाना कबीरपुर के अधीन दरिया ब्यास व सतलुज का पानी मिलता है। पिछले दो माह से बाढ़ की वजह से बांध टूटा हुआ था। जिसे कारसेवा के रूप में बांधने का काम चल रहा था और शनिवार को बांध को बांधने का काम मुकम्मल होने वाला था। इस दौरान गांव रामपुर गोरे के 8-9 साल के बच्चे गुरबीर सिंह और समरप्रीत सिंह भी अपने मा​ता-पिता के साथ सेवा करने के लिए आए हुए​ थे। बच्चो के माता-पिता सेवा में व्यस्त थे जब यह हादसा हुआ।

परिजनों के बयान लेकर जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसान नेता परमजीत सिंह बाऊपुर,  सरपंच गुरमीत सिंह और गांव रामपुर गोर के सरपंच जगदीप सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से गौर न करने पर उन्हें अपने स्तर पर बाढ़ की मार से बचने के लिए बांध बांधना पड़ा । इस दौरान दो मासूम डूबने से मरे गए । पंजाब सरकार की नाकामी की वजह से दो परिवारों के चिराग बुझ गए।