- Advertisement -
HomePunjabPhagwaraकपूरथला : आधा किलो हेरोइन और 100 किलो डोडा चूरापोस्त सहित तस्कर...

कपूरथला : आधा किलो हेरोइन और 100 किलो डोडा चूरापोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार

एक लाख रुपये ड्रग मनी सहित 4 लग्जरी गाड़ियां बरामद

कपूरथला : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह से आधा किलो हेरोइन, एक लाख रुपये ड्रग मनी, 100 किलो डोडे चूरा पोस्त समेत 10 तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन तस्करों से पुलिस ने 4 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं। इनके खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा, थाना ढिलवां, थाना भुलत्थ व थाना सुल्तानपुर लोधी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डोडे चूरापोस्त की खेप के साथ पकड़े गए तीनों आरोपी सगे भाई हैं। थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप नाहर के अनुसार वह पुलिस पार्टी के साथ गीता भवन मंदिर माडल टाउन में मौजूद थे। जब वह गश्त करते हुए कुछ आगे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कोठी नं-99-बी में से दो नौजवान निकलकर वरना गाड़ी नं. पीबी – 08 सीएच- 5099 में बैठने लगे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक नौजवान ने अपने हाथ में काले रंग का लिफाफा और दूसरे नौजवान ने कंधे पर काले रंग का बैग लटका रखा था। पुलिस पार्टी को देखकर दोनों नौजवान एकदम से लिफाफा वहीं फेंककर कोठी के अंदर घुसने लगे। जिन्हें पुलिस की मदद से पीछा करके काबू कर लिया गया। आरोपितों की पहचान तेजवीर उर्फ रिशु वासी माडल टाउन और दूसरे ने अपना नाम रोहित कुमार वासी शहीद भगत सिंह नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है।

वहीं, थाना ढिलवां एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात को वह पुलिस फोर्स के साथ गश्त व चेकिंग करते हुए स्पेशल नाकाबंदी के संदर्भ में हाईटेक नाका ढिलवां पर पहुंचे। जहां पर एएसआई अजायब सिंह, एएसआई दर्शन सिंह, एएसआई लखबीर सिंह और हवलदार लखविंदर सिंह पहले से मौजूद थे। जब वह नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो अमृतसर की तरफ से एक गाड़ी नं. जेके 01 एजे 5602 को रूटीन चेकिंग के लिए रोका तो कार में सवार तीन युवक मौके से भागने लगे। इस पर पुलिस ने इन्हें पीछा कर दबोच लिया। इनसे पहचान जिबरान मलिक, शाहरुख कुरैशी निवासी श्रीनगर हाल वासी मोहाली और तीसरे ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ वासी मोहाली के रूप में हुइ है। जब इनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो इनके पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

थाना भुलत्थ के एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस फोर्स के साथ गश्त-नाकाबंदी के लिए बेईं पुल भुलत्थ पर मौजूद थे और वाहनों की जांच कर रहे थे कि नडाला की ओर से एक सफेद रंग की एक्सयूवी नं- पीबी 46 जैड 6600 आई। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी पीछे को मोड़ने की कोशिश की तो गाड़ी अचानक बंद हो गई। सुरजीत सिंह ने बताया कि इस पर साथी पुलिस कर्मचारियों की मदद से कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह वासी जंडियाला अमृतसर और कुलदीप सिंह वासी तख्तूचक्क तरनतारन बताया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 28 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।सीआईए स्टाफ कपूरथला के SI लाभ सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा डडविंडी पर मौजूद थे कि मुखबिर ने इतलाह दी कि मंगा सिंह, निशान सिंह और जोगा सिंह वासी लाटियांवाल तीनों भाई हैं और बड़े स्तर पर डोडे चूरापोस्त का धंधा करते हैं। आज भी वह अपनी इनोवा गाड़ी नं. पीबी 08 डब्लयु 7527 में सवार होकर डोडे चूरा पोस्त ग्राहकों को बेचने के लिए जा रहे हैं। यदि इनके घर पर अभी रेड की जाएं तो इन्हें डोडे की खेप के साथ पकड़ा जा सकता है।  उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने जब इनके घर पर रेड की तो तीनों अपनी इनोवा गाड़ी में सवार होकर भागने लगे तो पुलिस ने तुरंत इन्हें काबू कर लिया। इनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर पांच बोरों में 100 किलो डोडे चूरापोस्त और इलेक्ट्रानिक कंडा बरामद हुआ। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज करके चारो लग्जरी गाड़ियां जब्त कर ली हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page