पंजाबः यातायात नियमों का उल्लंघन करने और दुकानों के बाहर सामान रखने पर होगी FIR दर्ज 

पंजाबः यातायात नियमों का उल्लंघन करने और दुकानों के बाहर सामान रखने पर होगी FIR दर्ज 

गुरदासपुरः बटाला ट्रैफिक पुलिस कल से दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। जिसके संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने आज स्पीकर लगाकर घोषणा की कि अगर दुकानदार अपना अवैध कब्जा खुद अंदर नहीं कर लेंगे तो कल से उनके खिलाफ 188 का मामला दर्ज किया जाएगा। 

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि आज हम आखिरी बार दुकानदारों को चेतावनी देने आए हैं। धारा 144 लागू हो गई है और दुकानदार अपना अवैध कब्जा हटा लें नहीं तो कल से हम अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे। जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशानुसार अवैध कब्ज़ा कर करने वाले दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करेंगे। उन्होंने बटाला के यातायात को सुचारू और व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए ये कदम उठा रहे हैं।