महाविद्यालय ऊना में स्काऊटिंग स्थापना दिवस मनाया गया 

महाविद्यालय ऊना में स्काऊटिंग स्थापना दिवस मनाया गया 
ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में स्काऊटिंग स्थापना दिवस एवं झंडा दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऊना जिले के सहायक पुलिस आयुक्त संजीव भाटिया रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि हिमाचल प्रदेश स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव डॉ राजकुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिमाचल प्रदेश स्काउट एवं गाइड के सहायक आयुक्त (रोवर) डॉ. सतीश कुमार बंसल ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को इस दिवस की महत्ता एवं स्काऊटिंग की संक्षिप्त जानकारी दी। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 42 रोवर एवं रेंजरों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने भी अपने तीन साल के स्काउंटिंग के अनुभव को सभी के साथ सांझा किया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोवर स्काऊट लीडर डॉ शाम सिंह बैंस एवं रेंजर लीडर डॉ रंजू बनोता ने किया। इस अवसर पर डॉ मीता शर्मा, डॉ. केके पाण्डेय, मनजीत सिंह मान एवं डॉ सुनील दत्त उपस्थित रहे।