पंजाबः इस मामले में दुल्हन और पिता पर FIR दर्ज

पंजाबः इस मामले में दुल्हन और पिता पर FIR दर्ज

बठिंडाः रामपुरा के एक व्यक्ति ने शादी के बाद 35‎ लाख रुपए खर्च कर पत्नी को कनाडा भेज दिया।‎ पत्नी के पीआर होने के बाद जब पति ने उसे विदेश ‎बुलाने के लिए फाइल लगाने को कहा तो पत्नी ने ‎फाइल लगाने की बजाय पति से तलाक लेने के ‎लिए कागजात भेज दिए। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ‎ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसकी जांच के बाद ‎पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके पिता के खिलाफ ‎सिटी रामपुरा में मामला दर्ज कर लिया है।‎ रामपुरा सिटी पुलिस को दिए बयान में हिंमाशु वासी‎ रामपुरा ने बताया कि उसकी शादी शबनम के साथ‎ हुई थी।

उसने पत्नी को कनाडा भेजने के लिए 35 ‎लाख रुपए खर्च किए थे। जब उसकी पत्नी वहां ‎पीआर हो गई तो, उसने उसे भी विदेश में बुलाने के‎ लिए कहा। इतने में उसने उसे तलाक के कागजात भेज ‎दिए। आरोपी शबनम ने अपने पिता अश्विनी ग्रोवर ‎के साथ मिलकर उसके साथ ठगी की। जांच के ‎बाद पुलिस ने दोनों बाप-बेटी पर केस दर्ज कर ‎लिया है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें किसी लड़की से ऐसा किया हो। इसी खेल में पहले भी कई नौजवानों का जान तक जा चुकी है। मगर फिर भी लोग ठगी की उड़ान भर रहे हैं।