पंजाबः कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते है सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह 

पंजाबः कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते है सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह 

बठिंडाः लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकते है। हालांकि वह कई बार बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए इच्छा जाहिर कर चुके है। लेकिन हाल ही में उन्होंने टोपी वाली पार्टी को वोट ना देने की अपील की थी। सूत्रों ने अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने बलकौर सिंह से मुलाकात  कर मना लिया है और कहा जा रहा हैकि वह कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ सकते है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस बलकौर सिंह को बठिंडा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी कांग्रेस या मूसेवाला के परिवार ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।

तकरीबन दो महीने पहले ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने राजनीति में आने की बात कही थी। उन्होंने हवेली में मूसेवाला के फैंस को संबोधित करते हुए कहा था- ''अगर हम राजनीति में आ गए तो फिर कहेंगे कि सिद्धू मूसेवाला के पिता राजनीति करते हैं। मगर राजनीति करने वाले और आम व्यक्ति में यही फर्क है कि मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को बम से उड़ा दिया गया था और मेरे बेटे का AK-47 से कत्ल कर दिया गया। पूर्व CM का पोता सांसद था, उन्होंने सजा भी पूरी कराई, साजिश करने वाले भी पकड़े और अदालतों ने उन्हें सजा भी दी। जितनी सजा दी, वह उतनी काट चुके हैं, अब दोगुनी भुगत चुके हैं, लेकिन रिहाई फिर नहीं हो रही। फिर हम भी राजनीति में क्यों न आएं और अपने बेटे के इंसाफ दिलाने के लिए हर प्रयास करेंगे''।