पंजाबः बिजली का मीटर लगाने गए जेई के साथ लोगों ने की मारपीट, आरोपियों खिलाफ इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज

पंजाबः बिजली का मीटर लगाने गए जेई के साथ लोगों ने की मारपीट, आरोपियों खिलाफ इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज
पंजाबः बिजली का मीटर लगाने गए जेई के साथ लोगों ने की मारपीट

चंडीगढ़ः पंजाब के फिरोजपुर जिलें से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिलें में सहायक जूनियर इंजीनियर (जेई) करनैल सिंह पर कल शाम फ़िरोज़पुर के गांव गट्टी मसता के कुछ व्यक्तियों ने हमला दर दिया। इस मामले को लेकर बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जेई ने फोन पर बात करके हालचाल पूछा और वहीं अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमटिड (पीएसपीसीएल) के उप मंडल दफ़्तर में तैनात सहायक जेई करनैल सिंह गांव में बिजली का मीटर लगाने के लिए गया था तो कुछ व्यक्तियों ने गांव में उनके विरोधी के घर मीटर लगाने के कारण उस पर बेरहमी से हमला कर दिया। कैबिनेट मंत्री ने करनैल सिंह के साथ बातचीत कर उनको सरकार की तरफ से हर संभव मदद की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने बताया कि ममदोट पुलिस ने सभी मुलाजिमों के खि़लाफ़ इरादा-ए-कत्ल और भारतीय आचार संहिता की अन्य अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी और सभी मुलजिमों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान थाना ममदोट में आइपीसी की धारा 307, 332, 341, 353, 186, 506, 148, 159 और 323 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।