पंजाबः सोशल मीडिया पर ठगों ने कैबिनेट मंत्री के नाम पर पेट्रोल पंप की महिला से मांगे पैसे

पंजाबः सोशल मीडिया पर ठगों ने कैबिनेट मंत्री के नाम पर पेट्रोल पंप की महिला से मांगे पैसे
पंजाबः सोशल मीडिया पर ठगों ने कैबिनेट मंत्री के नाम पर पेट्रोल पंप की महिला से मांगे पैसे

होशियारपुरः पंजाब में ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए वाआईपी लोगों के नाम पर ठगी मारने का तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। इससे पहले गैंगस्टरों के नाम पर फिरौती मांगी जाती थी, लेकिन अब वीआईपी लोगों के नाम का इस्तेमाल कर ठगी के मामले सामने आ रहे है। वहीं आज ठगों द्वारा पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने मंत्री के नाम पर व्हट्सएप जरिए पेट्रोल पंप की महिला और मंत्री के रिश्तेदार से रुपए की मांग की है। ठगों ने महिला से मंत्री जिम्पा के भाई तक का भी नाम लिया गया। इस मामले का पता चलते ही बह्मशंकर जिम्पा ने एसएसपी को मामले की शिकायत दी। 

पुलिस के पास शिकायत पहुंचे के बाद ठगों ने दूसरे नंबर से पैसों की मांग की। इस मामले जांच में पता चला कि यह नंबर वेस्ट बंगाल और झारखंड के हैं। इस मामले में ब्रह्मशंकर जिम्पा ने बताया कि दसूहा में किसी पेट्रोल पंप की महिला से पैसों की मांग की गई है जो आम आदमी पार्टी की पदाधिकारी भी है। उन्होंने इस कॉल की रिकार्डिंग एसएसपी को भेज दी गई है। बता दें कि इससे पहले आज लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा की फोटो वाट्सएप पर पोस्ट कर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को मैसेज भेज कर ठगी करने का मामला सामने आया था।

कमिश्नर ने बताया कि उनके पास उनके एक पुलिस अधिकारी का फोन आया और उन्होंने कहा कि सर, एक नंबर से आपकी फोटो के साथ अमेजन रिचार्ज करने का मैसेज आया है और यह नंबर आपका नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को वाट्सएप पर भेजकर लिंक पर उनको क्लिक करने को कहा जा रहा है। आरोपी ने पुलिस अधिकारियों से उनको गिफ्ट कार्ड भेजने को भी कहा है। इस मामले को लेकर सीपी ने पुलिसकर्मियों और शहरवासियों को ऐसे ठगों से बचने के की अपील की है। कमिश्नर ने साइबर क्राइम विंग को आरोपी का पता लगाने का भी आदेश दिया है।