पंजाबः परगट सिंह इस जगह से हो सकते है उम्मीदवार, कांग्रेस में टिकटों को लेकर फंसा पेच

पंजाबः परगट सिंह इस जगह से हो सकते है उम्मीदवार, कांग्रेस में टिकटों को लेकर फंसा पेच

लुधियानाः लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार को उतारने में अभी भी कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने अभी भी कुछ बाहर से आए उम्मीदवारों का पार्टी में लगातार विरोध हो रहा है। सूत्रों के अनुसार भारत भूषण आशु को टिकट देने को लेकर पार्टी में विरोध हो रहाह है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीट से परगट सिंह को टिकट दी जा सकती है। वहीं अगर पार्टी किसी बाहरी उम्मीदवार को सीट देगी तो स्थानीय नेतृत्व नाखुश होगा। अगर किसी स्थानीय नेता को सीट दी गई तो जिले में अंदरूनी गुटबाजी पार्टी के फैसलों पर हावी हो रही है।

कहा जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का नाम लगभग फाइनल था लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक उनका विरोध कर रहे हैं। जिनका आशू 36 का आंकड़ा है। विधान सभा चुनाव में इन नेताओं की खुद की सीट कटते बची है। जिसके चलते अब वह आशू का विरोध कर रहे है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि आशु ने अपने समर्थकों को चुनाव प्रचार की तैयारी के लिए हरी झंडी दे दी है।

लेकिन कांग्रेस की सीटों का ऐलान होने में अभी 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। बता दें पहले कांग्रेस की तरफ से सांसद मनीष तिवारी और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण में से किसी एक को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा सामने आई थी लेकिन बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने का पार्टी में विरोध शुरू हो गई थी। लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस अभी भी कांग्रेस हाईकमान के टच में है। इन्हीं कारणों के चलते टिकट की घोषणा में देरी हो रही है।