बंगाणा में एक ही मंच पर जब इक्कठे हो गए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी, आखों आखों में हुई नमस्ते

 बंगाणा में एक ही मंच पर जब इक्कठे हो गए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी, आखों आखों में हुई नमस्ते
धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा के देवेंद्र भुट्टो और कांग्रेस के विवेक शर्मा ने लिया हेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद
ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा में एक धार्मिक कार्यक्रम में जब दो नेता हो गए इक्कठे, उस समय जनता का ध्यान प्रवचनों की तरफ कम और प्रत्याशियों की तरफ ज्यादा दिखा। वाक्य है उपमंडल बंगाणा में डेरा बाबा रुद्रानंद सेवा समिति द्वारा वार्षिक कार्यक्रम जो हर वर्ष बंगाणा में होता है। उसमे डेरा बाबा रुद्रानंद जी से श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज के परम शिष्य श्री हेमानंद जी महाराज पधारे थे। इस वर्ष भी सालाना धार्मिक कार्यक्रम रविवार हो सम्पन्न हुआ। आचार्य हेमा नंद जी का श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं हेमा नंद जी महाराज ने प्रवचनों द्वारा हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया,समय कार्यक्रम के समापन की ओर अग्रसर हो रहा था।

कि उसी समय पहले कुटलैहड़ कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने मंच पर पहुंचकर महाराज जी का आशीर्वाद लिया। और पांच मिनट बाद कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो ने भी मंच पर पहुंचकर महाराज जी से आशीर्वाद लिया। और दोनों प्रत्याशी महाराज जी के सिंहासन के इर्द गिर्द बैठ गए। हालांकि कुछ समय के लिए पंडाल प्रवचनों की कम और नेताओं की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे। लेकिन तत्काल कार्यक्रम आरती की ओर अग्रसर हो गया। और दोनों नेताओं ने महाराज जी की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। स्वाभाविक है कि किसी भी मंच से चाहे वह धार्मिक हो या सामाजिक या फिर राजनितिक मुद्दों की लड़ाई पर राजनीति हो और हर नेता अपनी पार्टी की बढ़ाई करता है। लेकिन जब किसी एक मंच पर इक्कठे होने का मौका मिले, तो शर्मिंदगी न हो ऐसी स्वच्छ सोच से राजनीति करना उचित रहता है।