700 करोड़ की ड्रग्स मामले में आरोपी गिरफ्तार

700 करोड़ की ड्रग्स मामले में आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 700 करोड़ की अटारी ड्रग्स मामले में 7वां तस्कर को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने अपने एक बयान में कहा है कि मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला तहसीम उर्फ मोटा इस मामले में गिरफ्तार होने वाला सातवां आरोपी है। दरअसल अप्रैल 2022 में सीमा शुल्क विभाग ने करीब 700 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 अटारी सीमा मादक पदार्थ बरामदगी मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाला तहसीम उर्फ मोटा इस मामले में गिरफ्तार होने वाला सातवां आरोपी है।

जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2022 में सीमा शुल्क विभाग ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) से अटारी-अमृतसर के रास्ते अफगानिस्तान से भारत में तस्करी कर रहे 700 करोड़ रुपये कीमत की 103 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। ड्रग्स को मुलेठी की जड़ों की एक खेप में छुपाया गया था।