पंजाबः स्टेशन पर बच्ची की टिकट पर विवाद, TTE ने महिला को जड़ा थप्पड़, सस्पेंड

पंजाबः स्टेशन पर बच्ची की टिकट पर विवाद, TTE ने महिला को जड़ा थप्पड़, सस्पेंड
पंजाबः स्टेशन पर बच्ची की टिकट पर विवाद

लुधियानाः जिलें से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां रेलवे स्टेशन पर बच्ची की टिकट को टीटीई द्वारा को महिला को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया। इस हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला यात्री टीटीई पर आरोप लगा रही है कि टीटीई ने उसे थप्पड़ मारा है। थप्पड़ मारने की वजह यह बताई जा रही है कि महिला के साथ उसकी साढ़े तीन वर्ष की बेटी थी। महिला माता श्री वैष्णो देवी से दर्शन करके वापस आ रही थी। महिला ट्रेन संख्या 12266 से जम्मू से लुधियाना आई थी। महिला का नाम सुनीता है, जो आजमगढ़ की रहने वाली है।

महिला सुनीता के मुताबिक वह 8 से 9 लोग हैँ, जिनकी टिकटें थीँ। सिर्फ एक बच्ची की टिकट नहीं थी। ट्रेन में एक टीटीई मिला, जिसने बच्ची की टिकट न होते हुए भी कुछ नहीं कहा, लेकिन जैसे ही वह लुधियाना स्टेशन पहुंची तो टीटीई बच्ची की टिकट न होने के कारण रौब दिखाने लगा। महिला के मुताबिक, जब उन्होंने टिकट न बनवाने की बात कही तो गुस्साए टीटीई ने उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया।

महिला के मुताबिक, उसके मुंह पर सूजन आ गई है। वहीं थप्पड़ मारने से गुस्साई महिला और उसके साथियों ने रेलवे स्टेशन पर ही टीटीई के खिलाफ हंगामा कर दिया। जिस टीटीई ने थप्पड़ मारे हैं, उसका नाम धर्मपाल बताया जा रहा है। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक टीटीई को ससपेंड कर दिया गया है। रेलवे विभाग मामले की जांच गहनता से करेगा, इसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी।