पंजाबः PRTC के बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, व्यक्ति को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

पंजाबः PRTC के बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, व्यक्ति को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर के बस स्टैंड पर एक बस कंडक्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंडक्टर का महिला को बस में चढ़ाने को लेकर व्यक्ति के साथ विवाद हुआ है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि हंगामे के दौरान बस कंडक्टर ने महिलाओं को बस में चढ़ाने आए एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने के बाद कंडक्टर बस में बैठकर निकल गया। दरअसल, महिलाएं अपने साथ ज्यादा सामान लाई थी। जिस पर कंडक्टर ने उन्हें सामान नहीं रखने दिया और विवाद शुरू हो गया।

कंडक्टर और उसके साथियों की महिला से भी बहसबाजी हुई। कंडक्टर और उसके साथियों का कहना था कि वह बस में मुफ्त सफर कर सकती हैं, लेकिन सामान नहीं ले जा सकती। इसी बात को लेकर उनकी कई देर तक बहसबाजी होती रही। बस फरीदकोट के डिपो की है। कंडक्टर द्वारा व्यक्ति और महिलाओं के साथ किए व्यवहार की शिकायत पीड़ितों द्वारा दर्ज करवाई गई है। वहीं बस स्टैंड के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। जिन्होंने बताया कि फरीदकोट के पीआरटीसी के जीएम को शिकायत पत्र भेज दिया जाएगा ताकि कंडक्टर पर कार्रवाई हो सके। इस मामले में लुधियाना पीआरटीसी के अधिकारी ने कहा कि वीडियो देख ली है।

फरीदकोट के जीएम को कार्रवाई के लिए भेज दी है। कंडक्टर ने जो गलत व्यवहार किया है उसकी सजा उसने मिलनी चाहिए।परमजीत सिंह राजू ने बताया कि वह अपनी बहू और भाभी को बस स्टैंड पर बस में चढ़ाने गया था। उसने उन्हें बस में बैठा भी दिया। इतने में बस का एक कर्मचारी उनके पास आया और कहने लगा कि ये सामान महिलाएं साथ नहीं ले जा सकतीं। जिस पर उसने कहा कि वह सामान का आधा टिकट काट दे। वह अकेली कैसे जाएंगी।

सामान तो साथ लेकर जाना पड़ेगा। परमजीत ने कहा कि जिसके बाद कंडक्टर ने बैग उठाकर बस से बाहर फेंक दिया और महिलाओं से गलत व्यवहार किया। इतने में जब उसने कंडक्टर की गलत हरकतों की वीडियो बनानी शुरू की तो उस कंडक्टर कर्मचारी ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। वहीं उस कर्मचारी ने थप्पड़ तक मार दिया।