पंजाबः शादी वाले घर में घुसकर तस्करों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

पंजाबः शादी वाले घर में घुसकर तस्करों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

जीराः पंजाब में गोलियां चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला जीरा से सामने आया है। जहां नशा तस्करों ने एक शादी वाले परिवार के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लगभग 200 फायर किए जो घर की दीवारों, गेट, दरवाजे और खिड़कियों पर लगे। बताया जा रहा हैकि इस गोलीबारी में एक गोली परिवार में आई रिश्तेदार महिला के पेट में लगी है, जो गंभीर रूप से जख्मी है। उसे फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस परिवार पर गोलियां चलाई गई थी, उस परिवार ने कुछ दिन पहले किसी चैनल के सामने खुलासा किया था कि आरोपी नशा सरेआम बेचते हैं।

बता दें कि जीरा वार्ड नंबर 1 की एमसी रेशम कौर पत्नी गुलशन सिंह ने कुछ दिन पहले एक निजी चैनल के माध्यम से नशा तस्करों का पर्दाफाश किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस मोहल्ले में चिट्टे को चीनी की तरह बेचा जाता है। कहा जा रहा है कि इसी के चलते नशा तस्कर एमसी के परिवार से खुन्नस रखते थे। बताया जा रहा है कि कल एमसी रेशम कौर के बेटे की शादी थी और उसे बार-बार धमकी दी जा रही थी कि हम तुम्हारे बेटे की शादी के दौरान वह जानी नुकसान पहुंचाएंगे। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी दी थी। पीड़ित का आरोप है कि जीरा से विधायक नरेश कटारियां के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बताया जा रहा है कि नशा तस्करों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। देर रात करीब 2 बजे एमसी ने रेशम कौर के घर में घुसकर तस्करों ने 200 गोलियां चलाईं। इस घटना के दौरान गांव रत्ता खेड़ा पंजाब सिंह वाला में एक फायर एमसी की ननान अमरजीत कौर के पेट में लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमरजीत कौर को अस्पताल में भर्ती कराया, जो अब फरीदकोट मेडिकल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से अपील की कि इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।