पंजाबः अब SHO अमृतपाल की बनी Fake ID

पंजाबः अब SHO अमृतपाल की बनी Fake ID

भेजे जा रहे लोगों को ठगने के मैसेज

लुधियानाः एंटी नारकोटिक सेल-1 के इंचार्ज इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल की बीते दिन किसी व्यक्ति ने फेक FB आई.डी बनाई है। वह कुछ लोगों को मैसेज करके लोगों को ठगने के अलग-अलग तरीके भी ढूंढ रहा है। कई लोगों को फर्नीचर बेचने तक की आफर ठग मोबाइलों पर दे रहा है। जानकारी देते हुए SHO अमृतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें कल ही किसी परिचित ने फोन करके FB आई.डी रिक्वेस्ट आने पर कंफर्म करने के लिए फोन किया। इसके बाद खुलासा हुआ कि कोई व्यक्ति उनकी फेक FB आई.डी बनाकर लोगों को रिक्ववेस्ट भेज रहा है।

अमृतपाल ने कहा कि लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी तरह की आनलाइन ठगी का शिकार न हो। फेक आई.डी बनाने वाले व्यक्ति को जल्द दबोच लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके नाम पर पैसे मांगता है तो लोग तुरंत पुलिस को सूचित करे। अमृतपाल ने खुद अपने फेसबुक पर मैसेज लिख लोगों को ‌फेक आई.डी से सावधान रहने के लिए भी कहा। बता दें SHO अमृतपाल की टाइमलाइन पर कुछ लोगों ने उन्हें स्क्रीन शाट भी भेजे है जिनसे ठग ने फर्नीचर आदि बेचने के नाम पर ठगी करने की कोशिश की है। पुलिस मुताबिक ठग को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बता दें करीब 10 दिन पहले जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा और करीब डेढ़ महीना पहले विजिलेंस के SSP रविंद्रपाल सिंह संधू की भी फेक फेसबुक आई.डी बनी थी। स्वप्न शर्मी की आई.डी से ठग उनका नाम इस्तेमाल करके अपने दोस्त का फर्नीचर बिकवाने का मैसेज लोगों को भेज रहा था। लगातार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की फेक फेसबुक आई.डी बनना कही न कही आमजन के लिए घातक है।