पंजाबः हेरोइन, आइस और हथियार सहित 3 काबू

पंजाबः हेरोइन, आइस और हथियार सहित 3 काबू

आरोपियों का नाइजीरियन से जुड़ा कनेक्शन

लुधियानाः एंटी नारकोटिक्स सेल-1 ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके तीन नशा तस्करों को काबू किया है। आरोपी शहर में युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। आरोपियों का नशा सप्लाई करने वाले नाइजीरियन से कनेक्शन सामने आया है। आरोपी दिल्ली से नशा लाकर शहर में सप्लाई करते थे। पहले मामले में पुलिस ने बीआरएस नगर निवासी परमवीर सिंह उर्फ मार्शल को क्रेटा कार, 300 ग्राम हेरोइन, और 40 हजार ड्रग मनी सहित पकड़ा है। आरोपी से इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ है।

इसी तरह गांव सुनेत में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कूटी में नशा की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने दबिश देकर उस स्कूटी की चेकिंग की तो उसमें से 24 ग्राम आइस, 10 हजार रुपए ड्रग मनी और 1 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी को पुलिस ने नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा गांव सुनेत से गिरफ्तार किया।

तीसरे मामले में पुलिस ने आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ कप्पू को दाणा मंडी नजदीक अरोड़ा कट लाइटों से गुप्ता सूचना के आधार पर एक पिस्टल 32 बोर, 7 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन सहित दबोचा है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि यह आरोपी दिल्ली से नाइजीरियन से नशा लाकर बेचते थे। पुलिस आज आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लेगी। ताकि आरोपियों की ड्रग चेन को तोड़ा जा सके। शहर में आरोपी किन लोगों को नशा सप्लाई करते थे इस पर जांच की जा रही है।