पंजाब : 60 घंटे में सुलझा 8.49 करोड़ की लूट का मामला, कैश सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब : 60 घंटे में सुलझा 8.49 करोड़ की लूट का मामला,  कैश सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना: CMS कंपनी में हुई 8.49 करोड़ की लूट को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 10 आरोपियों में से 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। इसकी जानकारी सीएम भगवंत मान के साथ DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी। सीएम ने लिखा कि लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं DGP ने लिखा कि 60 घंटे से पहले मामले को सुलझा लिया है। करीब 6 करोड़ से ज्यादा का कैश रिकवर कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक CMS कंपनी का ड्राइवर ही इस लूट का मास्टरमाइंड है। उसने मनप्रीत कौर नाम की महिला के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। ड्राइवर जल्दी अमीर होना चाहता था। इसलिए मनप्रीत ने लूट के लिए दूसरे लोग तैयार किए। चूंकि ड्राइवर कंपनी का है, इसलिए किसी तरह की रेकी की जरूरत नहीं पड़ी। लुटेरों ने अभी थोड़ा ही कैश बांटा था। बाकी काले रंग की कार में लॉक कर दिया था। हालांकि अब ये कार पुलिस को मिल चुकी है। 

वारदात के बाद ये सभी गांव ढट्‌ट से अलग-अलग हो गए। उसके बाद किसी ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की ताकि कहीं पुलिस उनकी कॉल को ट्रेस न कर ले। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को काले रंग की कार बरामद हुई है। इसमें कैश मिला है। लूट की वारदात में दो बाइकों का भी इस्तेमाल किया गया। ये दोनों बाइक कैश वैन के आगे पायलट के रूप में चल रही थी। बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्च डाल कर उन्हें बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस को सूचना थी कि गांव पंडोरी से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर लुटेरों की मूवमेंट देखी गई है। इस दौरान पुलिस ने गांव ढट्ट नजदीक ट्रैप लगा दिया। तीन युवक गांव ढट्ट के खेतों के नजदीक बनी झाड़ियों में छिपकर बैठे थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह भांग रगड़ रहे हैं। 

पुलिस कर्मचारियों द्वारा जब सख्ती बरती गई तो तीनों युवकों ने असलियत उगली। बारिश के पानी की निकासी करने के लिए सड़क किनारे बनी सीमेंट जाली में काला रंग का बैग पुलिस को बरामद करवाया।गांव ढट्ट के युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने जगराओं के इलाका कोठाहरि सिंह में दबिश दी। पुलिस ने तालाशी दौरान एक घर के बेड से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं। उस घर की बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर की चेकिंग की। इस दौरान उनके बेटे और बहू के कमरे में पड़े बेड से पुलिस को 10 लाख रुपए मिले हैं। बुजुर्ग कुलवंत कौर मुताबिक 9 जून रात को उसका बेटा और बहू कहीं गए थे और वह सुबह तड़के घर वापस आए।

कुलवंत कौर मुताबिक उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे ने 10 लाख रुपए बेड में छिपा रखे हैं। क्योंकि उनका बेटा कमरे को हमेशा ताला लगाकर रखता था। कुलवंत कौर मुताबिक उनका बेटा साइप्रेस से करीब 6 महीने पहले वापस आया है। बेटे की शादी 5 साल पहले हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ ही साइप्रेस में रहता था। लीड मिलने के बाद लगातार पुलिस ने देर रात तक छापामारी जारी रखी। बरनाला से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। उक्त युवक सैनिटरी की दुकान में काम करता है। यह युवक लूट में शामिल महिला का भाई बताया जा रहा है। उक्त युवक के बारे अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।