पंजाबः 13 टोल प्लाजा को लेकर NHAI की चेतावनी, जालंधर सहित इन डीसी को भेजी चिट्ठी, जाने मामला

पंजाबः 13 टोल प्लाजा को लेकर NHAI की चेतावनी, जालंधर सहित इन डीसी को भेजी चिट्ठी, जाने मामला

जालंधर/वरुणः पंजाब में किसानों द्वारा बार-बार टोल प्लाजा बंद करवाने को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) व केंद्र सरकार ने सख्त रवैय्या अपना लिया है। इसी के तहत नेशनल हाइवे के चीफ इंजीनियर रवि चावला ने 6 जिलों के डीसी को किसानों द्वारा 13 टोल प्लाजा बंद किए जाने को लेकर चिट्ठी लिखी है। रवि चावला द्वारा लिखी गई चिट्ठी में तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, जालंधर, होशियारपुर और बरनाला के डिप्टी कमिश्नरों शामिल है।

रवि चावला ने इन सभी डीसी को चिट्‌ठी लिखकर टोल प्लाजा खुलवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 6 जिलों में 13 टोल प्लाजा कई दिन से बंद हैं। जिसके कारण केंद्र को हर रोज 1.33 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। टोल प्लाजा जल्द नहीं खुलवाने पर बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी। केंद्र की तरफ से प्रिंसिपल सेक्रेटरी पब्लिक वर्क्स और सेक्रेटरी को डीईओ को 28 दिसंबर को लेटर लिखा गया था। सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट ने कहा कि फिलहाल उन्हें ऐसे किसी पत्र के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं, केंद्र की तरफ से पिछले दिनों सरकार को पत्र लिखा है कि किसान आंदोलन के दौरान 440 दिन तक टोल प्लाजा बंद रहने से 1348.77 करोड़ का नुकसान हुआ था।

अब फिर धरनों का असर पंजाब में शुरू होने वाले नेशनल हाइवे के प्रोजेक्टों पर पड़ेगा क्योंकि रेवेन्यू समय पर नहीं आने से प्रोजेक्टों में विलंब होगा। केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की सेक्रेटरी अल्का उपाध्याय ने दिसंबर में लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि 2010 में करार के तहत टोल प्लाजा पर लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। किसानों के साथ बात कर मामले का जल्द हल निकाला जाए।