पंजाब भर में किसानों ने ट्रेनें रोकने का किया ऐलान

पंजाब भर में किसानों ने ट्रेनें रोकने का किया ऐलान

अमृतसरः किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब 29 जनवरी को पूरे पंजाब में 3 घंटे ट्रेनें रोकेगी। सूबा जनरल सक्तर सरवण सिंह पंदेर ने यह ऐलान आज पत्रकार वार्ता के दौरान किया है। उन्होंने अगले संघर्षों की जानकारी देते हुए कहा कि 15 जनवरी को 51वें दिन डीसी कार्यालय व टोल प्लाजा पर लगे मोर्चे हटा लिए जाएंगे, लेकिन संघर्ष जारी रहेगा।

रेल रोको आंदोलन के तहत गुरदासपुर रेलवे ट्रैक अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। इसके दो मुख्य कारण हैं। जिसमें एक किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिए बिना भारत माला योजना के तहत जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-मार्ग पर जबरन सरकारी कब्जे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरा, बिना किसी भेदभाव आदि के गन्ना शेष एवं पूर्ण भुगतान पर्ची वितरण कलैण्डर की मांग के संबंध में है। जब तक इन मुश्किलों का हल नहीं निकलता, गुरदासपुर में रेल रोको अंदोलन जारी रहेगा।

11 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक पूरे पंजाब में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा। 26 जनवरी को दिल्ली विजय दिवस को समर्पित पंजाब के सभी जिला मुख्यालय और डीसी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।