पंजाब : मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने महिला का छीना पर्स, देखें वीडियो

पंजाब : मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने महिला का छीना पर्स, देखें वीडियो

नगदी और सोने के गहने से हुए फरार

अमृतसर : हाल बाजार के पास बैटरी ऑटो रिक्शा में सवार पश्चिम बंगाल के यात्रियों के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। जब ये तीर्थयात्री दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करने आ रहे थे और अपने होटल जा रहे थे, तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें लूट लिया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीड़ित यात्री ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से यहां घूमने आया था। जब वह मंदिर से दर्शन कर वापस अपने होटल जा रहा था और बैटरी रिक्शा पर सवार था। पीछे से 2 युवक मोटरसाइकिल पर आये और मेरी पत्नी का पर्स छीनने का प्रयास किया।

काफी खींचतान के बीच मोटरसाइकिल सवार ने मेरी पत्नी का पर्स छीन लिया, जिसमें 35 से 40 हजार नकद और गहने थे। पीड़ित यात्री ने बताया कि हमने मौके पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन लुटेरे पर्स लेकर भाग निकले। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यात्रियों से बात करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पत्रकार से बातचीत के दौरान पुलिस कर्मियों ने भी खूब गालियां दीं।

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते चोरी और लूटपाट की ये घटनाएं नहीं रुक रही हैं, ऐसे में शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। लेकिन फिर भी लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते है। ऐसा ही एक मामला पहले भी सामने आया था। लेकिन उस वक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने तत्परता दिखाते हुए लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और यात्रियों का सामान लौटा दिया। अब देखना यह है कि ये लुटेरे कितनी जल्दी पुलिस के हाथ आते है।