पंजाबः  ड्रग विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर किया सील

पंजाबः  ड्रग विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर किया सील

अबोहरः गांव कुंडल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाना सदर पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान मेडिकल संचालक पास में ही एक वर्कशॉप पर मौजूद था जोकि पुलिस टीम को देखकर वहां से भाग निकला। जानकारी के अनुसार थाना सदर के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें इस गांव से सूचना मिल रही थी कि इस गांव में बने ऐंजल मेडिकल का संचालक पिछले काफी समय से युवाओं को नशे के कैप्सूल बिना पर्ची के देता है।

ड्रग इंस्पेक्टर शिशन गुप्ता व पुलिस टीम ने उक्त मेडिकल पर दबिश दी तो टीम के पहुंचने से पूर्व ही मेडिकल वाला इधर उधर हो गया। मेडिकल का शटर आधा खुला था जबकि भीतर का शीशे वाला गेट बंद था। जिसे देखते हुए मेडिकल संचालक को फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। मेडिकल को बार सील कर दिया है।

डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि जिले के एसएसपी के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया गया है। उन्होंनें कहा कि किसी भी नशा तस्कर को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह मेडिकल दवाओं का नशा हो या अन्य नशा तस्करी। अगर कोई मेडिकल संचालक बिना डाक्टरी पर्ची के किसी को नशा की दवाओं की आपूर्ति करेगा। उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।