पंजाबः दुकानदार के पास पहुंचे ब्लैकमेल करने वाले नकली CIA कर्मी

पंजाबः दुकानदार के पास पहुंचे ब्लैकमेल करने वाले नकली CIA कर्मी

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर किया काबू

लुधियानाः जिले में कंफेक्शनरी शॉप की दुकान पर रविवार को नकली सीआईए दो मुलाजिम आए है। जिन्होंने दुकान मालिक को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। इस दौरान जैसे ही पुलिस को फोन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस को देख नकली सीआईए मुलाजिम पुलिस को देखकर भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने भागते समय कार से एक युवती को टक्कर मार दी। लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया। घायल युवती का नाम पूनम है। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। दरअसल नकली पुलिस कर्मचारियों ने जब देखा कि उन्हें पकड़ने के लिए असली पुलिस आ गई है तो वह हड़बड़ा गए। इसी दौरान उन्होंने जल्दबाजी में तेज रफ्तार कार से युवती को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों का काफी दूर तक पीछा कर फिल्मी अंदाज में एसएचओ ने उनकी कार को टक्कर मार रोक दिया। आरोपियों को काबू कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चंडीगढ़ रोड के निकट कंफेक्शनरी की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि आरोपियों ने मोबाइल बेचने का ट्रैप लगा उसे ब्लैकमेल किया। कुछ दिन पहले एक युवक दुकान से मोबाइल उठाकर भाग गया। कुछ दिन बाद वह वापस आया। उसने मोबाइल मांगा। इस पर  मोबाइल के बदले पैसे देने की बात कही। इसके बाद वह युवक उसे पैसे दे गया। उसका कहना है कि कुछ समय बाद ही युवक के साथ 2 लोग आए। दोनों ने खुद को CIA का मुलाजिम बताया। उन्होंने उस युवक से लिए पैसे वापस करने के लिए कहा। उन्हें बताया कि यह पैसे उसने अपने मोबाइल के बदले लिए हैं। दुकानदार के मुताबिक उन्होंने उस पर मामला दर्ज करने की धमकी दी और रुपए ले गए।

दुकानदार का कहना है कि इसके बाद आरोपी उसे दोबारा तंग करने लगे। वह अकसर दुकान पर आकर उसे ब्लैकमेल करते। जब उसने उनका नंबर मांगा तो उन्होंने नहीं दिया। जिस पर उसे शक हो गया। उसने इस बारे में थाना डिवीजन नंबर 7 के इंचार्ज सुखदेव बराड़ को बताया। रविवार वे लोग दोबारा उसकी दुकान पर आए। उसने इस बारे में थाना इंचार्ज को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। पुलिस वालों को देखते ही आरोपी कार लेकर भागे। इस पर पुलिस ने भी उनका पीछा और दबोचा। आरोपियों की कार भी बरामद कर ली है। कार पर बदमाशों ने पुलिस का स्टिकर भी लगा रखा है। फिलहाल पुलिस ने अभी आरोपियों की पहचान और तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की। इस मामले में आज प्रेस वार्ता की जाएगी।