पंजाबः लापरवाही बरतने के मामले में 4 SHO और 6 मुंशी लाइन हाजिर, देखें वीडियो

पंजाबः लापरवाही बरतने के मामले में 4 SHO और 6 मुंशी लाइन हाजिर, देखें वीडियो
पंजाबः लापरवाही बरतने के मामले में 4 SHO और 6 मुंशी लाइन हाजिर

लुधियानाः पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा द्वारा अपने ही अधिकारियों पर कार्रवाई करने का मामलास सामने आया है। दरअसल, पुलिस कमिश्नर शर्मा ने आजादी दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई कार्रवाई के तहत शहर के 4 एसएचओ और 6 मुंशी जिला पुलिस ने लाइन हाजिर कर दिए है। उन्होंने बताया कि लाइन हाजिर करने का कारण, इन अधिकारियों ने आजादी दिवस मौके अपने थानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती है कमिश्नर ने इसी बात को लेकर जहां सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है वहीं थाना सराभा नगर के एसएचओ हरप्रीत सिंह को लाइन हाजिर किया।

थाना पीएयू के एसएचओ सतपाल ने भी 14 अगस्त की रात कोई नाकाबंदी नहीं की कमिश्नर शर्मा ने उनके इलाके में भी खाली पड़ी सड़कों के बाद कार्रवाई करते हुए एसएचओ सतपाल को लाइन हाजिर किया। थाना डिवीजन नंबर 8 के एसएचओ कमलजीत सिंह का मामला कुछ अलग है। इनकी पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा को कई शिकायतें मिल चुकी थी कि ये लोगों के साथ सलीके से बात नहीं करते। वहीं एसएचओ की कार्यशैली भी क्षेत्र में ढीली थी जिस कारण इन्हें लाइन हाजिर किया गया।

वहीं ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हरचरण सिंह बराड़ ने कहा कि शहर की सुरक्षा को लेकर रोजाना सीनियर अधिकारी सड़कों पर है। कई बार कुछ इनपुट मिलते है लेकिन पुलिस का काम है सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखना। यदि कोई सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतेगा तो कार्रवाई होना लाजमी है। आज करीब 4 से 6 वायरलेस मुंशी को भी लाइन हाजिर किया गया है जो वायरलेस में जवाब देने या सुनने में लापरवाही बरतते थे।