पंजाबः पैरोल से लौटे कैदी के प्राइवेट पार्ट से नशीला पदार्थ बरामद, ऐसे हुआ खुलासा

पंजाबः पैरोल से लौटे कैदी के प्राइवेट पार्ट से नशीला पदार्थ बरामद, ऐसे हुआ खुलासा

फिरोजपुरः सेंट्रल जेल में नशा सप्लाई करने के लिए कैदी ने जान जोखिम डालकर नायाब तरीका तो आजमाया, परंतु पकड़ा गया। जेल प्रशासन ने शक होने पर कैदी को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में ले जाकर जब ऐक्सरा करवाया तो उसके प्राइवेट पार्ट में 3 पैकेट दिखाई दिए। जिसे बाहर निकालकर चेक किया गया तो तीनों पैकेटों में मंहगा नशीला पदार्थ निकला। जिसका कुल वजन लगभग 100 ग्राम है।जेल प्रशासन की शिकायत पर फिरोजपुर सिटी पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिरोजपुर सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक सर्वजीत सिंह व रिशवपाल गोयल ने बताया कि कैदी परमजीत सिंह उर्फ पंमा पुत्र नरैण सिंह निवासी गांव मोहम्मद धीरा जिला फाज्लिका, फिरोजपुर सेंट्रल जेल में अपनी सजा काट रहा है। 22 मार्च काे पैरोल की छुट्‌टी काटकर जैसे ही वह वापस जेल में लौटा, तभी अतिरिक्त जेल अधीक्षक राजदीप सिंह बराड़ को गोपनीय सूचना मिली कि कैदी परमजीत सिंह जेल में नशा छुपा कर लाया है, उक्त सूचना के आधार पर कैदी की गहनता से तलाशी ली गई तो नशा बरामद नहीं हुआ।

जिसके बाद शक होने पर कैदी को सिविल अस्पताल फिरोजपुर ले जाकर उसका एक्सरे करवाया गया तो कैदी के (BODY CAVITY) गुप्तांग में तीन पैकेट दिखाइ्र दिए, जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसे बाहर निकाला गया तो उसके अंदर से लगभग 100 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसमें 32.38 ग्राम नशे की गोलियां, 32 ग्राम सफेद नशे का पाऊडर व 44 ग्राम नशे का पाऊडर हुआ बरामद है। फिरोजपुर सिटी थाने के एसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, कि आरोपी कैदी कहां से यह नशा लेकर आया और जेल के अंदर यह किसे सप्लाई देने वाला था।