पंजाबः बदला मौसम का मिजाज, टूटा 53 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 4 दिन तक बारिश के आसार

पंजाबः बदला मौसम का मिजाज, टूटा 53 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 4 दिन तक बारिश के आसार

चंडीगढ़ः पंजाब में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दरअसल, बिपरजॉय साइक्लोन आज गुजरात के तट के साथ टकराएगा। लेकिन इसका असर पंजाब में पहले से ही देखने को मिल रहा है। तूफान बिपरजॉय और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बीच पंजाब में 18 जून तक बारिश के आसार बने हुए हैं। अचानक से बादल छाएंगे, बारिश होगी और अगले ही पल धूप खिलेगी। जिससे उमस बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बीते दिन मालवे के कुछ हिस्सों को छोड़ अधिकतर पूरे पंजाब में बारिश देखने को मिली।

अमृतसर में 26 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। लुधियाना में पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। अमृतसर में बीते 24 घंटों में 129.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसने 30 जून 1970 को हुई 92.6एमएम बारिश का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यानि की जिले में 53 साल का रिकॉर्ड टूट गया।

समान्यता जून महीने में अमृतसर में रोजाना अत्यधिक 38.9एमएम और पूरे महीने में सामान्य 89.9एमएम बारिश दर्ज की जाती है। इतना ही नहीं, अमृतसर में ओलावृष्टि भी हुई। पंजाब में मौसम विभाग ने 18 जून तक बारिश होने के आसार बताए हैं। यह मौसम पूरे पंजाब में बना रहेगा। दरअसल, एक तरफ बिपरजॉय चक्रवात और दूसरी तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पंजाब पर दबाव पैदा हो रहा है। जिस कारण यहां 18 जून तक बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान है। इस दौरान पंजाब के तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी। आज अधिकतर शहरों का तापमान 36 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।