पंजाबः डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर डिप्टी कमिश्नर के सेहत अधिकारियों को निर्देश जारी 

पंजाबः डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर डिप्टी कमिश्नर के सेहत अधिकारियों को निर्देश जारी 

अमृतसर : पंजाब में सर्दियों की आहट से पहले डेंगू ने दस्तक दे दी है। वहीं गुरु नगरी में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ भी आज डेंगू की चपेट में आ गए हैं। हरभजन सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में मंत्री हरभजन सिंह का ईलाज चल रहा है। वहीं डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार बैठक कर अब तक की रिपोर्ट पर चर्चा की।

डिप्टी कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि सेहत विभाग के निर्देशानुसार जिले के लोगों को डेगू से बचाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाए और डेंगू के लारवा पाए जाने वाले स्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम और अन्य अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार डेंगू के मामले पहले से ज्यादा नियंत्रण में हैं जिससे साफ है कि आप ने बेहतर काम किया है। न्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव पर अधिक जोर दिया जाए और एक सप्ताह के बाद छिड़काव करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग से स्कूलों में छात्रों को डेंगू के लक्षणों और रोकथाम के बारे में जागरूक करने के लिए भी कहा।

बैठक को संबोधित करते हुए अमृतसर के डॉ. चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले में अब तक डेंगू के 230 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से करीब 80 मामले बाबा बकाला साहिब सब-डिवीजन के ही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें लगातार डेंगू के लारवा की जांच कर रही हैं और उन्होंने अब तक 170 चालान जारी किए हैं। जो राज्य में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल अमृतसर, गुरु नानक मेडिकल कॉलेज और अजनाल अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए विशेष प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं, जहां नि:शुल्क जांच की जाती है। उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की कि बुखार होने पर सरकारी अस्पतालों में जांच कराकर इलाज कराएं।

इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन ने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और जो पानी सात दिनों तक खड़ा रहता है, वहां मच्छर तैयार हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि  घरों, दुकानों, दफ्तरों और अन्य जगहों पर अतिरिक्त सामान जिसमें बारिश का पानी जमा रहता है उसे साफ करते रहें।  इसके अलावा हर सप्ताह पौधे या गमलों , पानी लगाने के लिए रखी बोतलों का पानी बदलते रहें।  उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर आम मच्छर से बड़े होते हैं और इनके शरीर पर धारियां होती हैं। यह सुबह या शाम को काटता है और इसका डंक तीखा होता है। यह आमतौर पर पर्दे, फोटो फ्रेम, टेबल और कुर्सियों या अन्य ठंडी जगहों के नीचे पाया जाता है।