पंजाबः हेरोइन, चिट्टे के बाद एक और खतरनाक नशे की हुई एंट्री

पंजाबः हेरोइन, चिट्टे के बाद एक और खतरनाक नशे की हुई एंट्री
चंडीगढ़ः पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जा रहे चिट्टा और हेरोइन को खत्म करने के लिए मौजूदा सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन अब हेरोइन और चिट्टे के बाद एक नया खतरनाक नशा पंजाब में दाखिल हो गया है, जो पंजाब पुलिस के लिए चुनौती के साथ-साथ चिंता का विषय भी है। यह नशीली मलाणा क्रीम हशीश है। इसमें एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइथाईलामाईड) और एमडीएमए (मैथाइलीनेडीऑक्सी मेथामफेटामाइन) भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक इसकी सप्लाई हिमाचल प्रदेश से की जा रही है। इसे अमीरों का नशा कहा जाता है, जिसका इस्तेमाल लुधियाना में रेव पार्टियों में हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी थोड़ी सी मात्रा भी बहुत खतरनाक होती है। यहां तक की एक मामूली ओवरडोज मौत का कारण बन सकती है। यह हेरोइन से भी महंगा नशा है। इसकी कीमत 6 से 7 हजार रुपए तक है और मात्रा डाक टिकट जितनी है।
कमिश्नरेट पुलिस ने पहली बार इस नशीले पदार्थ की व्यावसायिक मात्रा के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियो से 2.3 किलो मलाणा क्रीम हशीश, एक ग्राम एलएसडी और 6 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह नशील पदार्थ हिमाचल प्रदेश के कसौल इलाके से लाए थे, जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। पंजाब पुलिस अब इस ड्रग नेक्सस को खत्म करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस से बात करेगी।