पंजाबः कुछ ही पलों के बाद 'बॉर्डर-2' की थमी सांसें

पंजाबः कुछ ही पलों के बाद 'बॉर्डर-2' की थमी सांसें
अमृतसरः पाकिस्तान से आए हिंदू जत्थे में शामिल महिला की कोख से जन्मे ‘बॉर्डर-2’ की सांसें एक दिन के बाद ही थम गई। जिस समय पाक महिला सिविल अस्पताल पहुंची थी, बच्चे का सिर बच्चादानी के मुंह के पास आ चुका था। वे पानी बच्चे के शरीर में जाने के कारण पैदा हुई लंग इन्फेक्शन ने बच्चे की जान ले ली। कैलाश ने बताया कि 14 लोगों का जत्था सोमवार बॉर्डर पार करके भारत आया था। सभी ने अपने रिश्तेदारों से मिलने जोधपुर जाना था, लेकिन बॉर्डर पार करने के बाद भारत पहुंचते ही उसकी बीवी डेला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
उसे तुरंत सिविल अस्पताल में लाया गया। वे 2:30 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे। पत्नी ने 3:14 बजे बेटे को जन्म दे दिया। बेटा सरहद के पास पैदा हुआ तो उसका नाम हमने रात ही बॉर्डर-2 रख दिया था। गायनी डॉक्टर चिंकी ने बताया कि जिस समय डेला अस्पताल पहुंची, वह डिलीवरी की काफी एडवांस स्टेज पर थी। बच्चे का सिर बच्चादानी के मुंह के पास आ चुका था। जिसके चलते बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी करानी पड़ी। इतना ही नहीं, डिलीवरी से पहले बच्चे स्टूल पास कर चुका था।
बच्चादानी का इंफेक्टेड पानी उसके शरीर में जाने से इन्फेक्शन काफी अधिक हो गया था। बॉर्डर-2 के माता-पिता चाहे पाकिस्तान के हैं, लेकिन उसका जन्म और एक दिन की सांसें उसने भारत में ही लीं। इतना ही नहीं, अंतिम क्रियाओं के बाद उससे जमीन भी भारत की ही मिली है। कैलाश ने बताया कि उन्होंने बच्चे का दफन कर दिया है और अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।