संगरूर में नहीं लगी "आप" पार्टी हैट्रिक, सिमरजीत सिंह मान जीते...

संगरूर में नहीं लगी "आप" पार्टी हैट्रिक, सिमरजीत सिंह मान जीते...

संगरूर में नहीं लगी "आप" पार्टी हैट्रिक, सिमरजीत सिंह मान जीते...

संगरूर। संगरूर लोकसभा सीट  के उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह मान और आप के उम्मीदवार गुरमेल सिंह के बीच कड़ा मुकाबला चला। दोनों मिलकर के बीच चले इस कड़े मुकाबले में सिमरजीत सिंह मान ने 8100 वोट से गुरमेल सिंह को मात देकर जीत हासिल की। गौर हो कि हाल ही में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में भी सिमरनजीत सिंह मान ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं लोकसभा उपचुनाव में वह दोबारा मैदान में उतरे और इस कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल हुए। 

23 साल बाद जीते सिमरजीत सिंह मान

बता दें कि सिमरजीत सिंह मान ने 23 साल बाद इस जिले में जीत हासिल की है इससे पहले 1999 लोकसभा चुनाव में भी सिमरनजीत सिंह मान ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। आज हुई वोटों की हुई गिनती में शहरी इलाकों में बीजेपी को मिल रही वोट का सीधा-सीधा नुकसान आम आदमी पार्टी को हुआ। गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में मान आगे रहे और शहरी में गुरमेल सिंह आगे रहे। बीजेपी को जो वोट मिले वो शहरी इलाके के ही थे। बीजेपी ने आप को काफी नुकसान पहुंचाया है।

संगरूर से दो बार विजेता रहे भगवंत मान

संगरूर जिले से भगवंत मान लगातार दो बार चुनाव जीतकर लोकसभा में जा चुके हैं। इसलिए इस जिले को भगवंत मान का गढ़ माना जा रहा था लेकिन यहां पर उनके उम्मीदवार गुरमेल सिंह को मिली हार के बाद उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि संगरूर जिले 2004 के बाद के नतीजों की बात करें तो इस जिले में 2004 में अकाली दल ने जीत हासिल की थी जबकि 2009 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। 2009 के बाद इन दोनों रिवायती पार्टियों में से कोई भी पार्टी अब तक इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी। 2009 के बाद से ही इस जिले में भगवंत मान का परचम लहरा रहा था, लेकिन सिमरजीत सिंह मान ने इस परचम को भी खत्म कर दिया।

कांग्रेस, अकाली और बीजेपी पार्टी के उम्मीदवारों की हुई जमानत जब्त 

संगरूर उपचुनाव में बीजेपी अकाली और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। बता दे कि उपचुनाव में जमानत बचाने के लिए तीनों पार्टियों को कम से कम 118470 वोटें चाहिए थी, लेकिन इन तीनों पार्टियों में से कोई भी पार्टी एक लाख का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिमरजीत सिंह मान को उन्हें जीत की बधाई दी है। वहीं भाजपा के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने हार के बाद कहा जो जनता का फैसला वह मुझे मंजूर है।