पंजाबः बटाला के बाद अब इस Railway Station पर अमृतपाल सिंह के लगे ईनामी पोस्टर

पंजाबः बटाला के बाद अब इस Railway Station पर अमृतपाल सिंह के लगे ईनामी पोस्टर

अमृतसरः बटाला के बाद अब अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर। यह अमृतसर रेलवे स्टेशन की हर ऐंट्री गेट और प्लेटफार्म पर लगाए गए हैं। जिन पर सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की बात कही गई है। इन पोस्टर्स के निचे पुलिस द्वारा दो फोन नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का भी आश्वासन दिया गया है। बता दें कि शीर्ष खुफिया सूत्रों का कहना है कि पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल पंजाब के 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जा सकता है।

जिसको देखते हुए अकाल तख्त, तलवंडी साबो में दमदमा साहिब, आनंदपुर में केसगढ़ साहिब और फतेहगढ़ साहिब में बैसाखी मेले तक चौकसी बढ़ा दी गई है। इनमें से किसी जगह पर अमृतपाल पहुंचता है तो उसकी गिरफ्तारी का पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। बैसाखी की वजह से इन धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ लगी है। इन चारों धार्मिक स्थलों पर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने चौकसी और गश्त बढ़ा दी है।