पंजाब से बड़ी खबरः सुदंर शाम अरोड़ा को मिली हाईकोर्ट से जमानत

पंजाब से बड़ी खबरः सुदंर शाम अरोड़ा को मिली हाईकोर्ट से जमानत

चंडीगढ़ः होशियारपुर से पूर्व मंत्री सुदंर शाम अरोड़ा को लेकर हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। आज सुदंर शाम अरोड़ा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। पंजाब विजिलेंस ने इस मामले में सुंदर शाम अरोड़ा सहित कई अन्य पर पांच जनवरी को धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि कांग्रेस सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) को 50 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में 16 अक्तूबर 2022 को गिरफ्तार किया था। आय से अधिक संपत्ति के मामले से अपना नाम निकलवाने के लिए एआईजी को उन्होंने एक करोड़ रुपये की पेशकश की थी। पहली किस्त के तौर पर वह 50 लाख रुपये लेकर पहुंचे थे, तभी विजिलेंस ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान से वह जेल में बंद थे। लेकिन आज उन्हें कोर्ट में सुनवाई दौरान उन्हें जमानत मिल गई है।