पंजाब में हाई अलर्ट पर पुलिस, गैंगस्टर के जरिए आतंक फैलाने की साजिश रच रहा ISI 

पंजाब में हाई अलर्ट पर पुलिस, गैंगस्टर के जरिए आतंक फैलाने की साजिश रच रहा ISI 

तरनतारनः सरहाली पर आरपीजी हमला करवाने वाले कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आंतकी लंडा द्वारा त्यौहारों के दिनों में पंजाब में कुछ स्थानों को दहलाने की साजिश तैयार की गई है।  जिसके तहत जेलों में बैठे गैंगस्टरों और नशा तस्करों को भगाने के लिए हमले करवाए जा सकते है। खुफिया विभाग की उक्त रिपोर्ट के आधार पर पंजाब के उन जिलों में चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आईएसआई के निशाने पर पंजाब की कुछ जेल है। ऐसे में गृह विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन को पहले से अधिक चौकस रहने के आदेश दिए गए है।

एसपी आई विशालजीत सिंह का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब को दहलाने लिए समय-समय पर कई नापाक मनसूबों को अंजाम देने का प्रयास किया जाता रहा है, परंतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। जिससे असमाजिक तत्व सिर न उठा सके। नाबालिग होते समय गांव पखोपुर में किसान की हत्या करने वाले हरविंदर सिंह रिंदा इन दिनों पाकिस्तान में है। पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने लिए नशा तस्करों व गैंगस्टरों का लगातार सहारा लिया जा रहा है।

इसी कड़ी के तहत हरविंदर सिंह रिंदा व कनाडा में रहते आतंकी लखबीर सिंह लंडा आपस में मिलकर आईएसआई के टारगेट को पूरा करने की ताक में है। त्यौहारों के दिनों में पंजाब को दहलाने लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी की गई है। जिसके लिए पंजाब की जेलों में बंद उन खतरनाक गैंगस्टरों व नशा तस्करों को छुड़वाने की योजना है जो जेलों में बंद है। सूत्रों की माने तो आईएसआई की नजर में केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब निशाने पर है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस जेल में लगातार मोबाइन फोन व नशे के खेप की आमद आम ही है। यहां तक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित गैंगस्टर इसी जेल में बंद है। उक्त जेल में मार्च महीने में गैंगवार हुई थी जिसमें दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद कुछ गैंगस्टरों को बाहरी जेलों में तबदील कर दिया गया था।