पंजाबः बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की गाड़ी पर पलटा स्क्रैप से भरा कंटेनर 

पंजाबः बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की गाड़ी पर पलटा स्क्रैप से भरा कंटेनर 

लुधियानाः खन्ना में नेशनल हाईवे पर आज सुबह हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां चलती कार पर स्क्रैप से भरा कंटेनर पलट गया। वहीं हादसे के दौरान कार में सवार महिला अपनी बेटी को छोड़ने के लिए स्कूल जा रही थी। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में दोनों बाल-बाल बच गई। वहीं राहगीरों ने तुरंत कार में से मां और बेटी को बाहर निकाला। खन्ना की नई आबादी में रहने वाले रिचा गुप्ता अपनी बेटी दामिनी को गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रही थी।

जैसे ही शनि मंदिर के पास सर्विस लेन से नेशनल हाईवे पर कार चढ़ाई तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने कार को चपेट में ले लिया। कंटेनर का अगला हिस्सा कार के ऊपर पलट गया और पीछे स्क्रैप से भरा कंटेनर सड़क पर पलट गया। रिचा के पति सुमित गुप्ता ने कहा कि कंटेनर ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ। कई बार देखा जाता है कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग जाते हैं। लेकिन हादसे वाली जगह पर लोगों की भीड़ के बीच कंटेनर ड्राइवर रमाकांत मौजूद रहा। रमाकांत ने कार में से महिला और उसकी बेटी को बाहर निकालने में मदद भी की।

रमाकांत ने कहा कि रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय महिला ने कार कंटेनर के आगे फसा दी। उसने बहुत कोशिश की जिसके बाद इतना बचाव हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना एसएचओ मनप्रीत सिंह मौके पर आए। सड़क सुरक्षा फोर्स को भी बुलाया गया। सबसे पहले रोड क्लियर कराया गया। एसएचओ ने कहा कि हादसे की जांच कर रहे हैं। इसमें जानी नुकसान से बड़ा बचाव रहा।