पंजाबः किसानों की प्रशासन से बातचीत जारी, बैरियर पर सड़क सुरक्षा फोर्स और एंबुलेंस तैनात

पंजाबः किसानों की प्रशासन से बातचीत जारी, बैरियर पर सड़क सुरक्षा फोर्स और एंबुलेंस तैनात
चंडीगढ़ः केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। वहीं धरना स्थल पर पर मौजूद किसान नेता सुरजीत फूल ने कहा कि सरकार का बातचीत का न्योता आया है। क्या सरकार सिर्फ बातचीत के लिए बातचीत करना चाहती है। समय बर्बाद करने के लिए बातचीत करना चाहती है। हमने उनसे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह अपने ट्विटर पर बयान जारी करें कि हम सभी फसलों पर एमएसपी कानून बनाने सहित सभी मांगों को मानने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर पंजाब सरकार ने शंभू बैरियर पर सड़क सुरक्षा फोर्स और एंबुलेंस तैनात किए हैं। शंभू बॉर्डर पर तनाव का माहौल है। हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैंस के गोले दागे गए हैं। पानी आंसू गैस के गोलों का प्रभाव को कम करता है। वहीं, किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा के लिए एंबुलेंस तैनात किया गया है।
उधर, किसान नेताओं की पटियाला प्रशासन की ओर से बातचीत की जा रही है। बातचीत में कमिश्नर पटियाला डीएस मांगट, डीसी शौकत अहमद भी शामिल हैं। जबकि किसानों की ओर से जगजीत सिंह ढल्लेवाल , सरवन सिंह पढेर भी शामिल हैं। पटियाला प्रशासन ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। प्रशासन के अधिकारियों और किसान नेताओं के साथ बातचीत शुरू हो गई है। प्रशासन की तरफ से पटियाला के कमिश्नर डीएस मांगट, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद, डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी वरुण शर्मा शामिल हैं। जबकि किसान नेताओं में जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, रमनदीप सिंह आदि शामिल हैं।