पंजाबः इंटरस्टेट नाके पर 15 करोड़ की हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

पंजाबः इंटरस्टेट नाके पर 15 करोड़ की हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

चंडीगढ़ः बठिंडा के साथ लगते हरियाणा बॉर्डर पर पंजाब पुलिस के इंटरस्टेट नाके पर पुलिस ने सोमवार रात को तीन लोगों को तीन किलो हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिल मट्टू निवासी जम्मू, अश्वनी निवासी होशियारपुर, अजयवीर सिंह निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है। तीनो आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।  पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि थाना संगत पुलिस की ओर से सोमवार को दीपावली के मौके पर जिले के साथ लगते हरियाणा बॉर्डर पर इंटरस्टेट नाकाबंदी की गई थी। देर रात को हरियाणा की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी पंजाब में दाखिल हुई तो उसे नाके पर रोका गया।

जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से तीन किलो हेरोइन बरामद हुई। मौके पर पहुंचे डीएसपी आर नरेंद्र की अगुवाई में पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में तीनो आरोपियों साहिल मट्टू, अश्वनी और अजयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना संगत में नशा तस्करी का केस दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस तीनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। 

सूत्रों ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीनों आरोपी किसी समय जेल में बन्द थे तब वो किसी हेरोइन तस्कर के संपर्क में आए थे। सूत्रों ने बताया कि आरोपी एक विदेशी तस्कर के संपर्क में थे, जिसके विदेशी नंबर की पुलिस जांच कर रही है। सूत्र बताते हैं कि आरोपी अपने विदेशी तस्कर के कहने पर राजस्थान के किसी जिले से तीन किलो हेरोइन लेकर आए थे, विदेशी तस्कर ने उन्हें डिलीवरी की लोकेशन पंजाब में दाखिल होने के बाद देनी थी। लेकिन आरोपी पंजाब में दाखिल होते ही पुलिस ने पकड़ लिए। पुलिस गाड़ी के नंबर की भी जांच कर रही है कि आरोपियों द्वारा जिस स्कॉर्पियो गाड़ी का उपयोग किया गया, उस गाड़ी पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर असली जा फर्जी है। सूत्र बताते है उक्त मामले को लेकर पुलिस पूछताछ में आरोपी बड़े खुलासे कर सकते है।