पंजाबः तस्करी के चलते नाकेबंदी के दौरान ट्रक से 13 पशु बरामद, चालक गिरफ्तार

पंजाबः तस्करी के चलते नाकेबंदी के दौरान ट्रक से 13 पशु बरामद, चालक गिरफ्तार
पंजाबः तस्करी के चलते नाकेबंदी के दौरान ट्रक से 13 पशु बरामद

पठानकोटः जिलें से सटे जम्मू-कश्मीर की तरफ से पशुओं की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। पंजाब और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों से पशुओं को ट्रकों में लादकर जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। जिससे पुलिस प्रशासन सीमा क्षेत्र पर लगातार नजर रखे हुए है, जिसके अनुसार थाना तारागढ़ द्वारा लाडपलवां टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर दी गयी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पशुओं से भरे ट्रक को गलत नीयत से जम्मू-कश्मीर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने रास्ता जाम कर दिया और गुरदासपुर की ओर से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक को पीछे खड़ा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन चालक भागने में असफल रहा और पुलिस ने उसे खेतों से दबोच लिया। इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो 13 लाचार जानवरों को बेरहमी से एक-दूसरे से बांधा हुआ था।

इस संबंध में चालक से पूछताछ की गई तो ट्रक चालक इस संबंध में कोई सही जानकारी नहीं दे सका, जिसके चलते तारागढ़ थाने की पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इस संबंध में डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रक में अवैध तरीके से मवेशियों को ले जाया जा रहा था, जिसके बारे में उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी।

जिसके बाद नाकाबंदी कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से 13 जानवरों को छुड़ाया गया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को हरियाणा के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के बाइपास जीटी रोड पर एक ट्रक पर तस्करी कर लाए जा रहे 12 पशुओं को पुलिस ने छुड़ाया और एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।