पंजाब : हेरोइन, अवैध पिस्टल और ड्रग मनी सहित 2 गिरफ्तार

पंजाब :  हेरोइन, अवैध पिस्टल और ड्रग मनी सहित 2 गिरफ्तार

गुरदासपुर : पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रजनीश उर्फ राजन निवासी इंद्रा कॉलोनी और संजू शर्मा निवासी सुभाष कॉलोनी के तौर पर हुई है। आरोपियों के पास से 95 ग्राम हेरोइन, कंप्यूटर कांटा, पिस्तौल और एक लाख रुपए से अधिक की ड्रग मनी बरामद की गई है। आरोपी एक निजी बस में यात्रा कर रहे थे। दीनानगर पुलिस ने शुगर मिल पनियाड़ में लगाए गए नाके पर पठानकोट से आ रही बस को रोक कर चेकिंग की तो बस में सवार 2 युवकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

जब दोनों को बस से उतारकर उनके सामान की जांच की गई तो आरोपी रजनीश उर्फ राजन से 50 ग्राम हेरोइन, कंप्यूटर कांटा, पिस्तौल और एक लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। दूसरे आरोपी सुभाष कॉलोनी निवासी संजू शर्मा से 45 ग्राम हेरोइन और 8500 रुपए ड्रग मनी मिली है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।