पंजाब : 1 करोड़ 35 लाख रुपए की ग्रांट का मामला, सरपंच पर लगे आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : 1 करोड़ 35 लाख रुपए की ग्रांट का मामला, सरपंच पर लगे आरोप, देखें वीडियो

बटाला :  गांव दलम नंगल में सरपंच पर घोटाला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने गांव के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपये की ग्रांट भेजी थी। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने गांव के सरपंच पर ग्रांट में घोटाला करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते विकास के लिए करोड़ों की रकम पंचायत विभाग के अधिकारियों तक भी नही पहुंची। लेकिन शिकायतकर्ता अमरप्रीत सिंह की कोई सुनवाई नहीं हुई।

तब अमरप्रीत सिंह ने इस घोटाले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जहां लगभग ढाई साल बाद माननीय उच्च न्यायालय ने पंचायत विभाग को आदेश जारी किया। इस गांव में हुए विकास कार्यों की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में भेजी। जिसके बाद पंचायत विभाग की टीम एसडीओ के नेतृत्व में गांव पहुंची और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने गांव में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 35 लाख की ग्रांट भेजी थी।

जिसमें सरपंच ने आधी से ज्यादा ग्रांट राशि का घोटाला किया है। गांव में कोई विकास कार्य नहीं दिखा, शिकायत की लेकिन विभागीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। डेढ़ साल तक न्याय के लिए धक्के खाते रहे, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। आखिरकार माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अदालत के सख्त आदेश के बाद पंचायत विभाग जागा और अब गांव के विकास कार्यों की जांच शुरू कर दी है।