पंजाबः बदमाशों तेजधार हथियारों के बल पर ठेके में हुई लूट, बोतलों सहित लूटे 90 हजार रुपए, देखें CCTV

पंजाबः बदमाशों तेजधार हथियारों के बल पर ठेके में हुई लूट, बोतलों सहित लूटे 90 हजार रुपए, देखें CCTV

लुधियानाः लोहारा पुल पर 25 से 30 बदमाशों द्वारा गंगा नगर कंपनी का शराब का ठेका लूटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने शराब के ठेके पर हमला करके 90 हजार रुपए और शराब की बोतलें लूट ली। इस दौरान हमलावारों ने तेजधार हथियारों के साथ ठेके और अहाते के करिंदों से मारपीट की।

घटना की जानकारी देते हुए अहाता मालिक संदीप ने बताया कि दिन के समय कुछ युवक शराब पीने के लिए उनके अहाते में आए थे। उनके कर्मचारी ज्ञानू ने उन लोगों को अहाते के एसी वाले कमरे में फ्रेश होने से रोका था। संदीप के मुताबिक, उसके पिता और करिंदे से युवकों ने गाली गलौज की और धमकियां देने लगे।

सूचना मिलने पर वह जब अहाते पर पहुंचा तो दुकान के बाहर ही उन बदमाशों ने उसकी कार पर हमला किया और फ्रंट का शीशा तोड़ दिया। फ्लाइंग टीम ठेके पर अचानक आई हुई थी, जिन्होंने उन युवकों को खदेड़ा।

संदीप के मुताबिक, दिन के समय हुई बहसबाजी की रंजिश रख कर देर रात 25 से 30 युवकों ने ठेके पर हमला कर दिया। वह अहाते पर अपने दोस्त सन्नी को बैठाकर दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास गया था। इतने में बदमाशों ने अहाते और ठेके पर धावा बोल दिया। कुछ युवकों ने चेहरे छिपाए हुए थे। हमलावरों के पास पिस्टल, तेजधार हथियार और डंडे थे। मारपीट में उनके करीब 3 से 4 लोग घायल हो गए।

हमलावरों ने ठेके पर ईंटें भी बरसाईं और महंगी शराब की बोतलें तोड़ दीं। गल्ले में पड़ी दिन की नकदी करीब 90 हजार और शराब की बोतलें लुटेरों ने लूट लीं। घायल हालत में कर्मचारियों तो तुरंत अस्पताल में भेजा गया। थाना डाबा की पुलिस ने मौक पर पहुंच कर जांच की। घटना स्थल पर पहुंचे ASI सुखदेव सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की जा रही है।