पंजाब : पुलिस ने 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन की बरामद, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ने 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन की बरामद, देखें वीडियो

अमृतसर : पंजाब में नशे और चोरी की मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में नशा की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस नशे की वारदातों की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है। ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया है। अमृतसर में लगातार नशे का मामले बढ़ रहे है। हालांकि अमृतसर पुलिस भी नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं पिछले दिनों अमृतसर पुलिस ने लाखों नशीली गोलियां और हेरोइन की बड़ी खेप और आइस हेरोइन की खेप भी बरामद की थी।

इसी के आधार पर आज सुबह से ही पुलिस पूरे पंजाब में अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अमृतसर पुलिस ने चाचा-भतीजे समेत 3 युवकों को नशा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि इन आरोपियों के पाकिस्तान में ड्रग तस्करों से संबंध है। पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है और इन्हें माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी।