पंजाबः आइलेट्स सेंटर के बाहर चली गोलियां, 2 घायल

पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई यह घटना

पंजाबः आइलेट्स सेंटर के बाहर चली गोलियां, 2 घायल
पंजाबः आइलेट्स सेंटर के बाहर चली गोलियां

तरनतारनः पंजाब में क्राइम की वारदाते एक बार फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। ताजा मामला तरनतारन से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को फोकल पॉइंट स्थित आइलेट्स सेंटर के बाहर कार पर दो युवकों ने गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार में बैठे 3 युवकों में से 2 गंभीर घायल हो गए हैं।

घटना से 200 मीटर दूर पुलिस चौकी

जिस जगह पर घटना हुई, उससे 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस की चौकी भी है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव पंडोरी गोला निवासी भगवंत सिंह अपनी कार में मुगलचक पन्नुआ निवासी जुगराज और अन्य एक दोस्त के साथ फोकल पॉइंट स्थित आइलेट्स सेंटर पहुंचा था। वह पास ही रेस्टोरेंट के बाहर कार में बैठे हुए थे।

आरोपियों ने 6 राउंड किए फायर

तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर उनकी कार के करीब आए और उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। आरोपियों ने तकरीबन 6 राउंड गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। घायलों को तुरंत तरनतारन के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें अब सिविल अस्पताल तरनतारन शिफ्ट किया गया है।

एक महीने हुए झगड़े का लिया बदला

घायल भगवंत सिंह ने जानकारी दी कि एक महीने पहले उनकी कार आरोपियों की कार के साथ टकरा गई थी। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया, लेकिन बाद में राजीनामा हुआ और मामले को शांत किया गया। हमलावरों में से एक युवक नूरदी और दूसरा गांव शेरो का रहने वाला है। एक माह बाद आरोपियों ने शनिवार को दोबारा बदले की नियत से हमला किया। 

हमलावारों की हुई पहचान

डीएसपी सिटी जसपाल सिंह ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि तरनतारन में पहले भी गोली चलने के कई मामले सामने आ चुके है।