पंजाबः लड़की बनकर एग्जाम देने पहुंचा लड़का, ऐसा हुआ खुलासा

पंजाबः लड़की बनकर एग्जाम देने पहुंचा लड़का, ऐसा हुआ खुलासा

फरीदकोट: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल पदों की भर्तियों के लिए चल रहे एग्जाम में एक लड़का लड़की बनकर पेपर देने पहुंचा। युवक एग्जाम सेंटर में हूबहू लड़की के हुलिये में आया था। उसने नकली बाल से लेकर, सूट-सलवार और बिंदी-लिपस्टिक तक लगाई हुई थी।

कोटकपूरा के DAV पब्लिक स्कूल में रविवार को बनाए गए एग्जाम सेंटर में शक होने पर टीचर ने उससे पूछताछ की तो खुलासा हो गया। युवक की पहचान फाजिल्का के रहने वाले अंग्रेज सिंह के रूप में हुई। वह फाजिल्का के ही ढाणी गांव की परमजीत कौर की जगह एग्जाम देने के लिए पहुंचा था। टीचरों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के तहत विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए एग्जाम लिया गया। जिसमें मल्टीपपर्स हेल्थ वर्कर के 806 पदों और नेत्र रोग विशेषज्ञ के 83 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी।

रविवार को हुए एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी ने फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपूरा में 26 एग्जाम सेंटर बनाए थे। जिसमें 7500 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया।

DAV पब्लिक स्कूल में भी एग्जाम चल रहा था। अंग्रेज सिंह युवती परमजीत की जगह पेपर देने पहुंच गया। उसने सूट सलवार पहना हुआ था। खुद को लड़की दिखाने के लिए बिंदी लिपस्टिक भी लगाई हुई थी। जैसे ही एग्जाम शुरू हुआ एग्जाम सेंटर में तैनात टीचर को उस पर शक हो गया।

उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो खुलासा हो गया कि वह लड़की नहीं लड़का है। टीचरों ने उसका आधार और वोटर कार्ड चेक किया तो वह भी नकली मिला। उस पर परमजीत कौर का नाम था और फोटो भी दूसरी लगी हुई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अंग्रेज सिंह को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।

SSP हरजीत सिंह ने कहा कि युवती की जगह पेपर देते पकड़े गए युवक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जबकि जिस लड़की के यहां वह पेपर देने आया था, उसका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा