पंजाब : खुशप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल जीत कर भारत का नाम किया रोशन, देखें वीडियो

पंजाब : खुशप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल जीत कर भारत का नाम किया रोशन, देखें वीडियो

मोगा :कोई समय था जब घर में बेटी पैदा होती थी तो घर का माहौल सुन हो जाता था। लेकिन अब वो बात नहीं है। अब घर में बेटी होती है तो खुशियां मनाई जाती है। अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर जहां अपने माता-पिता के साथ साथ अपने शहर और अपने देश का नाम भी रोशन कर कर रही है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। मोगा जिले गाब रंशीह खुर्द की। जो की डी.ए.वी यूनिवर्सिटी जालंधर में बी.एस.सी फिजिकल की फर्स्ट इयर की छात्रा है ने पुर्तगाल में 17 नवंबर से 26 नवंबर तक किक बाक्सिंग मुकाबलों में देश के नाम गोल्ड मैडल हासिल किया है। वही इन मुकाबलों में दुनिया के 112 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और इन मुकाबलों में भारत के अलग-अलग राज्यों से करीब 45 खिलाड़ी पहुंचे थे।

जिनमें खुश प्रीत कौर ने गोल्ड मैडल जीत कर देश के साथ-साथ मोगा जिला और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। वही आज उसका मोगा पहुँचने पर मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह के इलावा आम आदमी पार्टी के वर्करों ने स्वागत किया। वही इस मौके खुश प्रीत कौर के पिता ने बताया की मेरी बेटी ने दंगल फिल्म से प्रभावित होकर यह मुकाम हासिल किया है। वही इस मौके डी.ए.वी यूनिवर्सिटी से पहुंचे अधिकारियों ने बताया की यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि खुश प्रीत की सारी शिक्षा और डाईट का खर्चा यूनिवर्सिटी उठाएगी।