पंजाबः मंडी में 2 पक्षों में हुई झड़प में चले तेजधार हथियार, 80 हजार की हुई लूट, देखें वीडियो

पंजाबः मंडी में 2 पक्षों में हुई झड़प में चले तेजधार हथियार, 80 हजार की हुई लूट, देखें वीडियो

मोगा: अनाज मंडी में तूड़ी बेचने को लेकर दो आढ़तियों में झड़प होने का मामला सामने आया है। जहां नेक सिंह नामक दलाल पर तुड़ी पर तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप लगाए गए। इस दौरान उसके कंडे में तोड़फोड़ के भी आरोप लगाए गए है। इस हादसे में घायल व्यक्ति ने कहा कि 4 से 5 युवकों ने पहले तो उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद युवक से 80 हजार रुपए छीन लिए और घटना स्थल से फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित अमनदीप उर्फ नीला ने बताया कि वह मोगा अनाज मंडी में तूड़ी का आढ़ती है।

जब वह सुबह मंडी पहुंचा तो अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके चलते वह अपनी जान बचाने के लिए कमरे में चला गया। लेकिन वहां आकर भी उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कहा कि उसके पास 80 हजार रुपए नकद थे जोकि वह साथ ले गये। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक एजेंट ने मुझ पर हमला करवाने की धमकी दी थी। मुझे लगता है कि यह उसी का काम है। जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अनाज मंडी में कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई है। हम मौके पर पहुंचे और पता चला कि एक व्यक्ति घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।