जालंधर,ENS: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है। व्यक्तियों की पहचान हरमनदीप सिंह उर्फ रोहन निवासी गांव चौहान अमृतसर और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव बलियां अमृतसर के रूप में हुई है।
एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान मक़सूदा के पास मौजूद थे। इस दौरान पैदल आ रहे युवक पुलिस पार्टी को देखकर हाथ में पकड़े लिफाफे को फेंककर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने दोनों युवकों को रोककर फेंके हुए लिफ़ाफ़े की तलाशी ली तो उसमें से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।