मोगाः समाज के बुरे अंनसरों पर नकेल कसने के लिए मोगा पुलिस शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने कोटकपूरा बाइपास पर नाकाबंदी में चैकिंग के दौरान पंजाब पुलिस के एक फर्जी सिपाही को कार समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से फर्जी स्टिकर और फर्जी आईडी कार्ड मिला है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी फिरोजपूर के रूप में हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सुचना पर यह कार्रवाई कि है। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया।
जांच अधिकारी सिरताज सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि हरप्रीत सिंह पुत्र रशपाल सिंह नाम का व्यक्ति जो फिरोजपुर जिले के गांव घल खुर्द का रहने वाला है, खुद को पुलिस अधिकारी बताता है। फिलहाल वह कोटकपूरा बाइपास के पास अपनी कार में खड़े हैं। हम अपनी पार्टी के साथ कोटकपूरा बाइपास पहुंचे और वहां जाकर हमने हरप्रीत सिंह से कार्ड के बारे में पूछा तो आरोपी ने हमें फर्जी पुलिस कार्ड दिखाया। आरोपी ने अपने कार पर भी नकली स्टिकर लगा रखा था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।